¡Sorpréndeme!

Red Fort Violence: दीप सिद्धू बोलेगा, लाल किला हिंसा का राज खोलेगा, देखें Exclusive Report

2021-02-09 16 Dailymotion

26 जनवरी को लाल किले में हुए उपद्रव का मुख्‍य आरोपी दीप सिद्धू पकड़ा गया है. दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. वह किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले के प्राचीर में झंडा फहराने का आरोपी है. घटना के बाद से ही दीप सिद्धू फरार चल रहा था. सिद्धू पर दिल्‍ली पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम भी रखा था. फरार होने के बावजूद सिद्धू फेसबुक के जरिए लगातार वीडियो मेसेज जारी कर रहा था. दिल्‍ली पुलिस ने पिछले दिनों दावा किया था कि वह अपनी एक करीबी मित्र के जरिए सोशल मीडिया पर वीडियो डाल रहा था.
#Delhiviolence #Farmersprotest #Redfortviolence #DeepSidhu