¡Sorpréndeme!

Uttarakhand Glacier Burst: तपोवन सुरंग के अंदर का दृश्य, ग्लेशियर टूटने से भारी हुई तबाही

2021-02-08 3,085 Dailymotion

तपोवन सुरंग में, जहां बचाव कार्य चल रहा है। तपोवन सुरंग के अंदर से ITBP के जवान अंदर से मलबा निकालने का काम कर रहे हैं...अधिकारियों के अनुसार, सुरंग 1900 मीटर लंबी है और बचाव दल अब तक 115 मीटर के करीब पहुंच पाए हैं.... कुछ लोगों ने इस मंजर की आखों देखी हालत को बयां किया है।