¡Sorpréndeme!

तहसील निघासन में अधिवक्ता संघ शपथ ग्रहण समारोह

2021-02-08 5 Dailymotion

तहसील निघासन में अधिवक्ता संघ शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रहे भाजपा युवा नेता 138 विधानसभा निघासन आशीष मिश्रा मोनू भैया। आज दिनांक 8,2, 2021 दिन सोमवार को निघासन तहसील में भाजपा युवा नेता 138 विधानसभा निघासन आशीष मिश्रा मोनू भैया ने अधिवक्ता संघ के निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई तथा अधिवक्ता राकेश कुमार वैश्य द्वारा लिखी गई पुस्तक का विमोचन भी किया। इस दौरान विशिष्ठ अतिथि के रूप में निघासन विधायक शशांक वर्मा, साथ में सिंगाही नगर पंचायत चेयरमैन उत्तम कुमार मिश्रा, श्यामू पांडे, नागेंद्र सिंह सेंगर, प्रज्ञानंद श्रीवास्तव, वीरेंद्र मिश्रा, प्रदीप गुप्ता, आयुष पांडे, संजय गिरी, सभासद शिशिर गुप्ता, कमल जयसवाल, गिरजेश ठठेर, हरदेस गुप्ता, उमाकांत कटि यार, सचेंद्र साह आदि सभी भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।