किसान आंदोलन (FARMER PROTEST) पर विदेशी हस्तियों (celebrities) के ट्वीट करने का सिलसिला अभी तक जारी है....शुरुआत में रिहाना (Rihanna) ने ट्वीट किया जिसके बाद से लगातार सेलेब्स ट्वीट कर रहे हैं....भारतीय यूजर ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाए थे की विदेशी सेलेब्स को पैसे मिले हैं जिसके बाद वो किसान आंदोलन पर ट्वीट कर रहे हैं...अब मिया खलीफा (Mia Khalifa) और अमांडा सर्नी (Amanda Cerny) ने ट्रोलर्स के इस सवाल का जवाब दिया है.