¡Sorpréndeme!

सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल पहुंचा शख्स, X-ray रिपोर्ट देख उड़े सबके होश!

2021-02-08 319 Dailymotion

आपने कई बार गलती से सिक्के, पिन निगल जाने जैसे किस्से कई बार सुने होंगे। लेकिन अगर कोई नींद में एयरपॉड निगल जाए तो डरना लाजिमी है। एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला अमेरिका के मैसाचुसेट्स से सामने आया है। जहां एक आदमी जब सो कर उठा तो अचानक उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। जिसके बाद वो डॉक्टर के पास गया। जहां X-ray रिपोर्ट देख सबके होश उड़ गए।

#X-ray #मैसाचुसेट्स