अयोध्या की रामनगरी में पधारे सी एम् योगी बोले उत्तराखंड में एक ग्लेशियर के टूटने से भीषण त्रासदी वहाँ घटित हुई है ।उत्तराखंड की घटना के प्रति और पीड़ित नागरिकों के प्रति हमारी संवेदना है । अलखनंदा गंगा जी की सहायक नदी है इसलिए बाढ़ का ख़तरा गंगा में भी सम्भावित है । उत्तराखंड के सीएम खुद नज़र रखे हुए है ।गृह मंत्री और पीएम ने एनडी आर एफ और उचित दिशा निर्देश जारी किए है । गंगा यूपी की भूमि से होकर गुजरती है । हमलोगो ने पूरी सतर्कता बरती है । जल शक्ति विभाग और गृह विभाग नज़र रखे है । गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है।बिजनौर बैराज पर भी नज़र है । लेकिन पानी नीचे आने में अभी समय लगेगा। 25 जनपद जहाँ से गंगा होकर गुजरती है । वहाँ हमने ज़्यादा सतर्क किया हैं। उत्तराखंड सरकार को जो भी आवश्यकता पड़ेगी हम उनका पूरा सहयोग करेंगे । यूपी की SDRF टीम भी तैयार है ।