¡Sorpréndeme!

पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में न्याय के लिए पहुंचा पीड़ित

2021-02-07 4 Dailymotion

केशराम गुर राम खेलावन निवासी ग्राम बैरिया थाना निघासन जिला खीरी का है। केशव की बहन विगत दिनो अपने ननिहाल ढखेरवा चौराहा थाना निघासन खीरी गई थी। घटना दिनांक 23.01.2021 समय लगभग 3 बजे दिन की है कि सुनीता को सजय पुत्र टोरी लाल नि0 बुचवा थाना धौरहरा खीरी ने बहला फुसलाकर भगा ले गया। कुछ सुनीता को भगवाने में संजय की मदद उनके सहयोगी विजय पाल पुत्र टोरी लाल टोरीलाल पुत्र अज्ञात, रामनी पत्नी आशाराम निवासी गण बुधवा जिसकी शिकायत थाना निघासन में दर्ज कराई गई व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।