जोधपुर. सूर्यनगरी में रविवार को रोज-डे पर कई युवा अपने दोस्तों को व मंगतेर को गिफ्ट में देने के लिए फूल-गुलदस्ते खरीदते नजर आए। वेलेंटाइन डे से पहले फूलों की अच्छी बिक्री होने से दुकानदारों के चेहरे भी खुशी से खिले नजर आए।