¡Sorpréndeme!

हथियार लेकर भागा सिपाही, वायरल वीडियो में बोला बागी हो गया हूँ

2021-02-07 83 Dailymotion

गुना। जिले में पदस्थ एक सिपाही हथियार लेकर फरार हो गया है उसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह खुद को बागी बता रहा है और एक वरिष्ठ आईपीएस पर गंभीर आरोप लगाए हैं उसका कहना है कि वरिष्ठ आईपीएस ने उसे झूठे मामलों में परेशान किया और दो लाख की रिश्वत भी ली वायरल वीडियो में सिपाही कह रहा है कि वह पुलिस को नहीं मारना चाहता लेकिन फिर भी कोई उसके सामने आएगा तो उसे निपटा देगा गुना जिले में पदस्थ सिपाही नीरज टोनी ड्यूटी से गायब हो गया था। उसके बाद सिपाही का यह वीडियो सामने आया है। सिपाही ने अपने वीडियो में पुलिस के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पर उससे रिश्वत लेने और उसे परेशान करने का भी आरोप लगाया है। वीडियो में इंसास राइफल भी उसके पास दिख रही है। टोनी गुना डीआरपी लाइन में तैनात थे। उस्की ड्यूटी कलेक्ट्रोरेट में ईवीएमएस की सुरक्षा के लिए लगी थी।