¡Sorpréndeme!

Battle Of Bengal : मालदा में बीजेपी का मेगा रोड़ शो, ममता के दिल पर चोट, देखें रिपोर्ट

2021-02-06 122 Dailymotion

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के मालदा पहुंच चुके हैं. उन्होंने सबसे पहले जनता को संबोधित किया और ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. जेपी नड्डा ने कहा कि ममता दीदी ने अपने राज्य में किसानों के साथ अन्याय किया है. ममता दीदी अपनी जिद, अहंकार और अभिमान में हैं, जिसकी वजह से उन्होंने राज्य में पीएम किसान सम्मान योजना का लागू नहीं होने दिया. इसका परिणाम यह हुआ कि राज्य में 70 लाख किसान इस लाभ से वंचित रहे. 
#BattelOfBengal #BengalElection #BJP #TMC #MamtaBanerjee #PmModi #AmitShah #JPNadda #Rathyatra #Electioncommission