¡Sorpréndeme!

इस शहर में धूमधाम से निकाली गई बैल की बारात, अनोखी शादी देख दंग रह गए लोग, वजह भी हैरान करने वाली

2021-02-06 1 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के मथुरा में अनोखी शादी देखने को मिली। जहां के रहने राया क्षेत्र के गांव थना अमरसिंह में गाय और बैल के विवाह के लिए एक खास समारोह का आयोजन किया गया। जिसका हिस्सा बनकर हर कोई दंग रह गया। बैल को बिल्कुल दूल्हे की तरह तैयार किया गया था। उसको बग्घी पर बैठाकर बैंड-बाजे की धुन पर नाचते-गाते बारातियों की तरह गाय के घर ले जाया गया। आखिर क्या है पूरा माजरा इस वीडियो में समझिए।