¡Sorpréndeme!

मुठभेड़ में ट्रांसफार्मर सामान चोर गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार

2021-02-05 1 Dailymotion

शामली के कैराना में काठा नदी पुल पर कैराना पुलिस और एसओजी ने संयुक्त मुठभेड़ के दौरान ट्रांसफार्मर से सामान चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों कोे गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का माल, अवैध हथियार व एक कार बरामद की है।जिले में एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गुरूवार देर रात मुखबिर की सूचना पर कैराना कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने क्षेत्र के गांव मलकपुर-खुरगान के बीच काठा नदी पुल पर बदमाशों की घेराबंदी की, जिस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो बदमाश अंधेरा का फायदा उठाते हुए जंगलों के रास्ते से फरार हो गए। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।