¡Sorpréndeme!

बढ़ती उम्र का शारीरिक संबंध पर पड़ता है कैसा असर? ये है असल वजह | Boldsky

2021-02-05 292 Dailymotion

बढ़ती उम्र के साथ इंसान की कामोत्तेजना (लिबिडो) में कई तरह के बदलाव आते हैं. हार्मोन में बदलाव की वजह से पुरुषों और महिलाओं में भी मुश्किलें बढ़ने लगती हैं. इसके अलावा साइकोलॉजिकल, इमोशनल और फिजिकल कारक भी पुरुषों और महिलाओं की संबंध बनाने की ड्राइव में बदलाव के लिए एकसाथ काम करते हैं. रिलेशनशिप के नेचर और कपल्स की पर्सनल लाइफ का असर भी इस पर पड़ता है. आइए इसी कड़ी में आपको बताते हैं कि आखिर उम्र के साथ इंसान की शारीरिक संबंध बनाने की ड्राइव कैसे बदलती है.

#Harmone #Menopause #relation