¡Sorpréndeme!

ओलावृष्टि होने से किसान पड़े मुसीबत में

2021-02-05 31 Dailymotion

ओलावृष्टि होने से किसान पड़े मुसीबत में
#Olaviristi se #Kishan hue #pareshan
मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद गुरुवार की मध्य रात्रि को मौसम अचानक से बदल गया और तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। जिले में कई जगह बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली। किसान बारिश और ओलावृष्टि को देख चिंता में पड़ गया और किसानों की फसल बर्बाद हो गई। बता दें कि छाता क्षेत्र के गांव गुहारी, नंद गांव और बरसाना में ओलावृष्टि हुई जिससे गेहूं की फसल के साथ-साथ आलू और सरसों की फसल में भी काफी नुकसान देखने को मिला। नंद गांव और बरसाना क्षेत्र के किसानों से बात की तो उन्होंने बताया ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है और फसल 70% बर्बाद हो गई है। किसान मेघ श्याम ने बताया यह तो किसान पहले ही परेशान है। ना तो फसल का सही दाम मिलता है और ना ही फसल पूरी तरह खेत में पकाती है। बिन मौसम बरसात होने की वजह से फसल तो बर्बाद हो गयी है।