आज हम आपको इस वीडियो में एक ऐसे होटल के बारे में बताएंगे। जो स्वर्ग जैसा दिखता है। कनाडा में स्थित ये अनोखा होटल पूरी तरह बर्फ से बना हुआ है। साल 2021 के लिए ये होटल पिछले महीने यानी जनवरी में खुला है। आपको बता दें, इसे पिछले 21 साल से, हर साल ठंड के दिनों में बर्फ से तैयार किया जाता है।
#HotelDeGlace