¡Sorpréndeme!

Exposed: भारत के खिलाफ INTERNATIONAL साजिश का टूलकिट EXPOSED

2021-02-05 32 Dailymotion

भारत को बदनाम करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश बेनकाब हुई है. देश के खिलाफ सात संमदर पार रणनीतिक तरीके से साजिश रची जा रही थी. भारत के अंदरुनी मसले यानी किसान आंदोलन पर अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग और मियां खलीफा ने ट्वीट किया था. इसमें से ग्रेटा के ट्वीट पर सवाल उठे, तो उन्होंने ट्वीट को डिलीट कर दिया. ट्वीट में ग्लोबली कृषि कानूनों का विरोध जताने की रणनीति थी. विदेशी दखलअंदाजी पर भारतीय हस्तियों ने करारा जवाब दिया है.
#PopstarRihanna #Kanganaranaut #Farmersprotest