¡Sorpréndeme!

154 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाए गए टीके

2021-02-04 1 Dailymotion

लखीमपुर खीरी:-मितौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को कोरोना से बचाव का मंगल टीका लगाया गया।सीएचसी अधीक्षक डॉ.एएन.चौहान की देखरेख में तमाम कर्मचारियों ने टीका लगवाया।टीकाकरण के तहत सीएचसी मे 227 के सापेक्ष 154 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए। इनमे 08 पुरुष और 146 महिलाएं है।इसके अलावा पिछले दो चरणों मे छूट गए 42 लोगो को भी टीका लगाया गया। जिसमें 01 पुरुष व 41 महिलाएं है।