¡Sorpréndeme!

Chauri Chaura Incident: चौरी-चौरा कांड - इतिहास की वो घटना जिसने बदल दी थी पूरे क्रांतिकारी आंदोलन की द‍िशा

2021-02-04 3 Dailymotion

Chauri Chaura Incident: चौरी चौरा (Chauri Chaura) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का एक कस्बा है...99 साल पहले यानी 4 फरवरी 1922 में आज ही के दिन चौरी चौरा में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा था. आजादी के वीर जवानों ने अंग्रेजी हुकूमत से भिड़ंत के बाद पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया था...उसी की याद में योगी सरकार (yogi adityanath) चौरी चौरा की घटना का शताब्दी समारोह मना रही है.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (गुरुवार) चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव (Chauri Chaura Centenary Celebrations) का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे.