मिलिए 'लॉकडाउन मैन' से, सड़कों पर स्वच्छता का संदेश
2021-02-04 58 Dailymotion
ये हैं आगरा के 'लॉकडाउन मैन', जिन्हें दूसरों के जीवन की बहुत परवाह है. विजय कुमार गौतम उर्फ लॉकडाउन मैन ने माइक और झाड़ू को अपनी पहचान बनाया है. वह आगरा की सड़कों पर घूम घूमकर स्वच्छता का संदेश देते हैं.