¡Sorpréndeme!

रिटायर फौजी का जीरन वासियों ने किया हथेली पर पैर रखवा कर स्वागत

2021-02-03 1 Dailymotion

नीमच के जीरन में भारतीय सेना में 17 वर्ष की सफल सेवा पूर्ण कर आर्मी जवान विजय बहादुर के अपने ग्रह नगर पहुंचते ही नगर वासियों ने अपने हाथो की हथेलियों पर वीर जवान के पैरो को बिना धरती पर स्पर्श करवाते हुए मंदिर तक पहुंचाया। जीरन नगर में उनका जगह जगह भव्य स्वागत हुआ। देश भक्ति के तरानों के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। आर्मी जवान विजय बहादुर ने बताया कि उन्होंने लेह,लद्दाख,सियाचिन ग्लेशियर,अरुणाचल प्रदेश जैसे दुश्मनों की सीमाओं से लगे हुए संवेदनशील स्थानों पर देश के लिए अपनी सेवा दी।