¡Sorpréndeme!

पैंथर-जरख के संघर्ष में इस जानवर को गंवानी पड़ी जान...देखें वीडियो

2021-02-03 134 Dailymotion

करौली. जिला मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर अंजनी माता मंदिर के समीप पहाड़ी क्षेत्र में पैंथर-जरख के संघर्ष में जरख की मौत हो गई। बुधवार सुबह जरख मृत मिला है। सूचना पर वन विभाग के रेंजर देवेन्द्र सिंह सहित वनकर्मी मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्हें पैंथर के पगमार्क मिले।