¡Sorpréndeme!

टैबलेट मार्केट में Apple की बादशाहत, पिछले साल बेचे 5.76 करोड़ ipad​

2021-02-02 72 Dailymotion

एप्पल के आईफोन ही नहीं, इसके आईपैड भी काफी पॉपुलर हैं। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एप्पल ने साल 2020 में 5.76 करोड़ आईपैड की शिपिंग की है, जो वैश्विक स्तर पर 30.6 फीसदी टैबलेट मार्केट शेयर के साथ इसे पहला स्थान दिलाता है।