¡Sorpréndeme!

Kisan Andolan को लेकर Delhi Police ने किए ये इंतजाम, Rahul Gandhi ने सरकार को घेरा

2021-02-03 43 Dailymotion

26 January से पहले दिल्ली की तमाम सीमाओं पर Kisan Andolan आसानी से चल रहा था वहीं अब तमाम सीमाओं पर Delhi Police द्वारा की गई किलेबंदी और घेरेबंदी से किसानों को जरूरी सामान के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। हालांकि उनका हौसला अब भी नहीं टूटा है और Farmers का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी वह घर वापस नहीं जाएंगे।

#KisanAndolan #FarmersProtests #TikriBorder #GhazipurBorder #RahulGandhi #SanjayRaut