¡Sorpréndeme!

परिवार समेत आत्मदाह प्रयास, मामले में पहुंचे पार्टी प्रतिनिधि मंडल

2021-02-01 16 Dailymotion

परिवार समेत आत्मदाह प्रयास, मामले में पहुंचे पार्टी प्रतिनिधि मंडल
#parivar sahit aatamdah ka #prayash #pahuce neta
कानपुर देहात जिले के मूसानगर में 28 जनवरी की सुबह युवक गुलफाम ने पत्नी व 6 बच्चो समेत आत्मदाह का प्रयास किया था। मामले में युवक ने एक बीजेपी नेता पर कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। घटना में 8 लोग गम्भीर रूप से झुलस गये थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने सभी झुलसे लोगो को अस्पताल भिजवाया था। वहीं आग से झुलसे लोगो को बचाने में थाने का एक सिपाही भी गम्भीर रूप से झुलस गया था। सभी का इलाज लखनऊ में चल रहा है। जहां इलाज के दौरान 3 वर्षीय बच्ची चांदतारा की मौत हो गयी है।