रेत माफियाओं की खुलेआम मनमानी, पानी से निकाल रहे रेत
2021-01-31 319 Dailymotion
कटनी. विजयराघवगढ़ विधानसभा के सिनगौडी तहसील अंतर्गत घुघरी रेत खदान में रेत खनन के दौरान खुलेआम मनमानी। नियम विरुद्ध पानी से रेत निकाल रहे रेत माफिया। ग्रामीणों का आरोप नदी का इकोसिस्टम हो रहा प्रभावित, कई स्थानों पर हुए जानलेवा गड्ढे।