राकेश टिकैत के आंसुओं ने सरकार के मनसूबों पर फेरा पानी,गांव से बड़ी संख्या में पानी लेकर पहुंचे किसान
2021-01-29 147 Dailymotion
राकेश टिकैत के आंसू एक बार फिर से उस समय छलक आयें, जब सिसौली गांव के किसान उनके लिए पानी लेकर पहुंचे। राकेश के आंसुओं को आंदोलन का यू टर्न माना जा रहा है। क्योंकि बीते कल गाजीपुर बार्डर पर प्रशासन की सख्ती के चलते धरना समाप्ति की तरफ था।