¡Sorpréndeme!

Budget Session 2021:देश ने सभी आपदाओं का डटकर किया सामना - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

2021-01-29 2 Dailymotion

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ आज बजट सत्र की शुरुआत हुई. अभिभाषण की शुरुआत करते हुए राष्ट्रपति ने सबसे पहले पिछले साल आई कोरोना, सीमा पर तनाव समेत कई संकटों का जिक्र किया. इसके साथ ही राष्ट्रपति ने कहा कि इतने संकटों के बावजूद देश मजबूती से खड़ा रहा. राष्ट्रपति ने कहा कि चुनौती कितनी ही बड़ी क्यों न हो, न हम रुकेंगे और न भारत रुकेगा.
#BudgetSession2021 #Budget2021 #PmModi #PresidentRamNathKovind