एक दौर था जब गोविंदा (Govinda) की फिल्मों की तूती बोलती थी, 2000 की शुरुआत के साथ ही गोविंदा का करियर नीचे जाने लगा।कई सालों तक वो घर में भी बैठे लेकिन पार्टनर से सलमान खान (Salman khan) ने गोविंदा की वापसी कराई और इस फिल्म के बाद उन्हें फिर से काम मिलने लगा। वो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ भागमभाग जैसी फिल्म में भी नज़र आए।
#KatrinaKaif #SalmanKhan #Govinda #BollwoodNews