¡Sorpréndeme!

तीन अज्ञात बदमाशों ने महिला का किया अपहरण, पुलिस का बड़ा खेल, अपहरण की जगह गुमशुदगी लिखने की तैयारी

2021-01-28 24 Dailymotion

प्रयागराज/प्रतापगढ तीन अज्ञात बदमाशों ने महिला का किया अपहरण पुलिस का बड़ा खेल अपहरण की जगह गुमशुदगी लिखने की तैयारी अपराध कम करने का नया तरीका घटना को छुपाती हैं पुलिस पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रेडी गारा पुर गांव निवासी बशिकाली पत्नी झुन्नीलाल प्राथमिक विद्यालय के पास फर्नीचर की दुकान पर रहते है तीन अज्ञात बदमाश दो बाइक से रात 10:00 बजे आए और बगल गांव के मिट्ठू लाल के घर का रास्ता पूछने लगे वृद्ध ने बताया कि इधर से चले जाएं उसने कहा कि दिखा दीजिए वृद्ध आगे बढ़ा रास्ता दिखाने पीछे बाइक पर दो अज्ञात बदमाश बाइक लेकर जो खड़े थे वह महिला को लेकर के भाग निकले वापस आया तो देखा तो वहां महिला और बदमाश नहीं थे कोतवाली में तहरीर दी इस घटना से गांव में फैली सनसनी।