¡Sorpréndeme!

दोस्त की प्रेमिका के लिए बना रहे थे ऐसी योजना, तीन हुए गिरफ्तार

2021-01-27 93 Dailymotion

दोस्त की प्रेमिका के लिए बना रहे थे ऐसी योजना, तीन हुए गिरफ्तार
#Dost ki premika ke liye #Yogena bana rahe #3yuvak giraftar
नोएडा में एक दोस्त की प्रेमिका का क़त्ल करने की योजना बना रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोस्त ने इन्हें बताया था कि वो बेवफा निकल गई है। इसलिए उसको सबक सिखाना ज़रूरी है। इसमें एक शातिर अपराधी 25 हज़ार का इनामी भी है। इनके पास से तमंचा, कारतूस और बाइक भी बरामद हुई। हालांकि दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये ।इन बदमाशों के टारगेट पर जौनपुर और वारणसी के दो आभूषण व्यापारी भी थे।