¡Sorpréndeme!

एमपी: प्यारे मियां केस में हाथरस कांड की तरह पीड़ि‍ता का अंतिम संस्कार

2021-01-27 3 Dailymotion

बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में योगी शासित उत्तर प्रदेश की पुलिस जैसी लापरवाही देखने को मिली है. प्यारे मियां यौन शोषण मामले को हाथरस कांड जैसा डील किया गया. दरअसल, बुधवार को नाबालिग की मौत के बाद गुरुवार को पुलिस की निगरानी में दोपहर करीब 1.30 बजे उसका भदभदा विश्राम घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया.
#PyareMiyancase #Vcitim #MPPolice