¡Sorpréndeme!

Kisan Tractor March: लाल किला परिसर में पहुंचे किसान, एक के मरने की खबर। Delhi Tractor March

2021-01-27 165 Dailymotion

Delhi Kisan Tractor March Live Updates: किसान परेड के दौरान बवाल के बीच किसानों का एक जत्था लाल किला परिसर में पहुंचने की जानकारी मिली है।आंदोलनकारियों ने लाल क़िला पर अपना ध्वज फहरा दिया है। पुलिसवाले ध्वज को उतारने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस बीच खबर मिल रही है कि इस उपद्रव में एक किसान की मौत हो गई है।उधर दिल्ली के आईटीओ पर भयंकर लाठीचार्ज की जानकारी भी मिली है। किसानों ने भी वहां उग्र तेवर दिखाये। वहीं प्रदर्शनकारी किसान गाजीपुर सीमा पर पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ने के बाद दोपहर को लाल किले पर पहुंच गये। वहां कई किसान जश्न मनाते देखे गये। आईटीओ पर किसानों ने पुलिस की बस को हाईजैक कर लिया है। उधर किसान प्रदर्शन को देखते हुए कई मेट्रो स्टेशन बंद कर दिये गये हैं। जानकारी के अनुसार समयपुर बादली, हैदरपुर बादली, जहांगीरपुरी, आदर्शनगर, आज़ादपुर, जीटीबी स्टेशन, माडल टाउन, डीयू, विधानसभा मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। इस खबर मिल रही है कि इस उपद्रव में एक किसान की मौत हो गई है।


#KisanAndolan #TractorMarch #DelhiTractorMarch