VIDEO: मंत्री ने घायल को अपनी गाड़ी से भेजा अस्पताल
2021-01-25 65 Dailymotion
मंत्री तुलसी सिलावट ने देखा कि युवक की हालत गंभीर है और उसे इलाज की जरूरत है। उन्होंने तत्काल अपने फॉलो वाहन के जरिए घायल को अस्पताल पहुंचवाया। सिलावट ने खुद ना केवल घायल को उठाया बल्कि वाहन का गेट भी खुद ही खोला।