¡Sorpréndeme!

Kisan Andolan Update: देहरादून और भोपाल में राजभवन की ओर किसानों का कूच, पुलिस के साथ तीखी झड़प

2021-01-25 679 Dailymotion

Farmers Protest Latest News Updates: किसान आंदोलन (Kisan Andolan) की आंच अब दिल्ली (Delhi) से निकल कर राज्यों की राजधानियों तक पहुंच गई है। देहरादून (Dehradun)में राजभवन (Governor House) की ओर जा रही किसानों (Farmers) की ट्रैक्टर रैली (Tractor March) को उत्तराखंड पुलिस (Uttrakhand Police) ने रोक दिया। जिसके बाद पुलिस और किसानों में तीखी झड़प हुई। उधर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में किसानों के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जुलूस राजभवन की तरफ बढ़ रहा था, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार (Water Canal) की।

#KisanAndolanLatestUpdates #FarmersProtestLiveUpdate #FarmBill