रामायण का ये बड़ा ही रोचक किस्सा है जब भगवान राम चन्द्र जी अपनी पत्नि सीता जी अनुज भाई लक्ष्मण जी के साथ 14 वर्ष के लिए वनवास के लिए गये थे तो उस वनवास के दौरान लक्ष्मण जी 14 वर्षो तक सोये ही नही थे। ये बात आपको बड़ी अविश्वसनीय सी लगती होगी लेकिन ये पूर्णतः सत्य है।