शहर में यातायात जागरूकता के लिए यातायात माह मनाया जा रहा है। इसके तहत आज विजय नगर चौराहे पर यमराज और चित्रगुप्त ने मिलकर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी। दो बालकों ने यमराज और चित्रगुप्त का वेश धरकर वाहन चालकों को समझाया कि सावधानी से वाहन चलाएं यातायात नियमों का पालन करें अन्यथा यमराज उन्हें कभी भी बुला सकते हैं । यातायात पुलिस के डीएसपी पूर्व क्षेत्र एसके उपाध्याय ने बताया कि लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह प्रयोग किया गया है।