¡Sorpréndeme!

VIDEO: हाथी को अंतिम विदाई देते हुए रो पड़ा रेंजर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

2021-01-23 7 Dailymotion

तमिलनाडु स्थित Mudumalai Tiger Reserve के Sadivayal Elephant Camp में एक हाथी की मौत हो गई। हाथी को अंतिम विदाई देते हुए एक फॉरेस्ट रेंजर रो पड़ा। रेंजर ने पहले हाथी के सूंड को छूआ और फिर वे रो पड़े। इस वीडियो को आईएफएस रमेश पांडे ने शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।