¡Sorpréndeme!

April Fools Day 2020 Messages: WhatsApp Messages, Quotes भेजकर बांटे खुशियां

2021-01-22 7 Dailymotion

April Fool’s Day 2020 Messages: कोरोना वायरस की टेंशन के बीच क्या आप अप्रैल फूल डे मनाकर थोड़ी मस्ती करने को तैयार हैं ? इस दिन को All Fool's Day के नाम से भी जाना जाता है. इसे हर साल 1 अप्रैल को मनाया जाता है. इस दिन लोग एक-दूसरे पर जोक्स करते हैं, उनके साथ प्रैंक्स करते हैं, उन्हें बेवकूफ बनाते हैं. इस दिन लोग बस मस्ती के लिए यह सब करते हैं. अप्रैल फूल डे केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मनाया जाता है. कुछ देशों में 1 अप्रैल को छुट्टी भी होती है. हालांकि भारत में इस दिन कोई छुट्टी नहीं होती. इस दिन आप Whatsapp Messages, GIFs, SMS सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवारजनों को भेज कर उनके साथ थोड़ी मस्ती कर सकते हैं.