¡Sorpréndeme!

Kisan Andolan: 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली होगी या नहीं, किसान और पुलिस की क्या तैयारी है ?

2021-01-22 82,310 Dailymotion

Farmers Protest Updates: नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) को रद्द करने की मांग लेकर किसान आंदोलन (Kisan Andolan) को करीब दो महीने होने वाले हैं. अब किसान 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली (tractor rally on Republic Day) निकालने की तैयारी में हैं. ट्रैक्टर रैली को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और किसानों में बहस छिड़ गई है. किसान दिल्ली के अंदर रैली करने पर अड़े हुए हैं. अब देखन यही है कि 26 जनवरी को होता क्या है?

#KisanAndolan #KisanTractorRally #कृषिकानून