¡Sorpréndeme!

तांडव वेब सीरीज के कलाकारों और निर्देशक का किया करणी सेना ने फूंका पुतला

2021-01-21 0 Dailymotion

उज्जैन। टावर चौक पर करणी सेना द्वारा आज बेव सीरीज तांडव के निर्माता और कलाकारों का पुतला दहन किया गया दरअसल तांडव बेव सीरीज में हिंदू देवी देवताओं और हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करने के दृश्य दिखाए गए हैं इसी को लेकर पूरे हिंदू समाज में तांडव बेव सीरीज का खासा विरोध है जहां आज टावर चौक पर करणी सेना ने पुतला दहन किया।