¡Sorpréndeme!

मेरठ: कुख्यात बदन सिंह बद्दो की कोठी पर चला बुलडोजर, पुलिस फोर्स रही मौजूद

2021-01-21 379 Dailymotion

Notorious Criminal Badan Singh Baddo Kothi Demolished In Meerut: मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में ढाई लाख के इनामी कुख्यात बदमाश बदन सिंह बद्दो की कोठी पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया गया। इस दौरान एसपी सिटी, दो एसपी, सीओ व छह थानों के फोर्स मौजूद रही। बता दें, एमडीए की अध्यक्ष एवं कमिश्नर अनीता सी. मेश्राम ने 18 जनवरी को कोठी को ढहाने का आदेश दिया था। एमडीए की टीम ने बुधवार को कोठी का मौका मुआयना कर ध्वस्तीकरण का ब्लू प्रिंट तैयार किया था, जिसके बाद आज सुबह 10 बजे दो एएसपी, छह थानों की फोर्स और पीएसी जवान टीपीनगर के पंजाबीपुरा पहुंचे और बद्दो की आलीशान कोठी को ध्‍वस्‍त कर दिया।