¡Sorpréndeme!

BidenInTrumpOutImpact: चीन को सबक सिखाएंगे बाइडेन, देखें मे.ज. अश्विनी सिवाच Exclusive

2021-01-21 146 Dailymotion

अमेरिका के 46वें राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने पदभार ग्रहण कर लिया और पदभार ग्रहण करते ही सबसे पहला काम ही पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के फैसलों को बदलने के आदेश जारी कर दिए हैं. आपको बता दें कि बाइडेन ने बुधवार को एक साथ कई कार्यकारी आदेशों पर हस्‍ताक्षर किए. बाइडेन के इन नए आदेशों में प्रवासियों को राहत दी गई है, वहीं कई मुस्लिम देशों से यात्रा पर लगाया गया बैन को भी हटाने का आदेश जारी किया है. वहीं कोरोना वायरस संंक्रमण के खतरे को देखते हुए जो बाइडेन ने देशभर में मास्‍क पहनने को अनिवार्य कर दिया है. साथ ही मैक्सिको की सीमा पर बन रही बाड़ के पैसे को भी रोक दिया गया है.
#Bidendecisions #AMERICA #Joebiden #Bidengovernment #BidenInTrumpOutImpact