¡Sorpréndeme!

Madhya Pradesh : भोपाल में लव जिहाद का शिकार बनी छात्रा, देखें रिपोर्ट

2021-01-21 18 Dailymotion

भोपाल में लव जिहाद के खिलाफ 'धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश-2020' के तहत पहला मामला दर्ज किया गया है. यहां एक युवक ने अपना धर्म छुपाकर एक हिन्दू लड़की से प्रेम प्रसंग किया और उसके बाद उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाब बनाया. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक असद नाम के आरोपी ने आशु बनकर इंजीनियरिंग की छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया था.#Lovejihad #Bhopallovejihad #ReligiousFreedomOrdinance2020