देश-दुनिया में खाने-पीने के शौकीनों की कोई कमी नहीं है। ऐसे ही शौकीन लोगों के लिए खाने के बदले में बुलेट जीतने का मौका है। जी हां पुणे के एक होटल में एक खास तरह की प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है। इसमें जीतने वाले व्यक्ति को इनाम में नई चमचमाती रॉयल इनफील्ड बुलेट दी जाएगी। अब सवाल ये है कि आखिर खाने की मात्रा कितनी होगी और बदले में किसने रुपये खर्च करने होंगे। तो आपके इस सारे सवालों का जवाब आज हम आप इस वीडियो में देंगे।
#BulletThali #रॉयल_इनफील्ड