¡Sorpréndeme!

Etawah: सरकारी कार्यालय बना मयखाना, ड्यूटी टाइम में जाम छलकाते मिले अधिकारी और कर्मचारी

2021-01-20 560 Dailymotion

Etawah News, इटावा। खबर उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से है, यहां वाइल्ड लाइफ क्षेत्रीय वन अधिकारी का कार्यालय दोपहर में ही दारू का अड्डा बन गया। कार्यालय में शराब की बोतले खुली और जाम से जाम टकराने लगे। इस बात की खबर जब मीडिया कर्मियों को हुई तो वो कार्यालय पहुंचे। इस दौरान वहां पांच कर्मचारी एवं अधिकारी सहित पैक लगा रहे थे। जिनमें से दो क्लास वन अफ़सर रैंक के अधिकारी (वन रेंजर) एवं तीन फारेस्ट गार्ड शामिल थे।