¡Sorpréndeme!

VaccineMaitriConclave: वैक्सीन पर भारत से मदद चाहता है पाकिस्तान- फखर यूसुफजई, पूर्व राजनयिक पाकिस्तान

2021-01-20 17 Dailymotion

VaccineMaitriConclave: पड़ोसी देशों के प्रति हमेशा उदारता दिखाने वाले भारत ने कोरोना संकटकाल में एक बार फिर 'पड़ोसी पहले' की भावना का उदाहरण पेश किया है. भारत ने मंगलवार को एलान किया कि बुधवार से छह देशों को कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति शुरू की जाएगी. यह वैक्सीन इन देशों को अनुदान सहायता के रूप में दी जाएगी. सबसे पहले वैक्सीन पाने वाले देशों में भूटान, मालदीव, नेपाल, म्यांमार, बांग्लादेश और सेशेल्स शामिल हैं. वहीं पाकिस्तान ने भी भारत से वैक्सीन की गुहार लगाई है. 
#PmModi #Coronavaccine #Pmmodioncoronavaccine#VaccineMaitriConclave