¡Sorpréndeme!

'Tandav' पर भड़के BJP विधायक रामकदम का ऐलान, 'शिव भक्तों चलो चलो सैफ अली खान के निवास पर'

2021-01-20 785 Dailymotion

Tandav web series, मुंबई। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर वेब सीरीज तांडव (Tandav web series) अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। रिलीज के साथ ही इस वेब सीरीज पर तांडव (Tandav) मचा हुआ है। सीरीज के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। तो वहीं, इस वेब सीरीज के खिलाफ कई एफआईआर भी दर्ज हो चुकी हैं। इस बीच बीजेपी व‍िधायक राम कदम (Ramkadam) ने ट्वीट कर सभी देशवासी तथा राम और शिव भक्तों को सैफ अली खान के घर के बाहर इकट्ठा होने की अपील कर दी है।