¡Sorpréndeme!

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, एसडीएम प्रियांशी भँवर ने कचड़ा उठाकर जब टैक्टर में फेंका, दंग रह गए सफाईकर्मी

2021-01-20 2 Dailymotion

छतरपुर- स्वच्छ भारत अभियान का महा अभियान मैं छतरपुर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने शुरू की 168 घंटे तक बिना रुके बिना थके अभियान के तहत देर रात रेलवे स्टेशन के पास मोके पर पहुँचकर सफाई की ओर सफाई कर्मियों का मनोबल बढ़ाया, खुद कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने फावड़ा पकड़ कर सफाई की है। इस मौके पर एसडीएम प्रियांसी भंवर टेक्टरो में कचड़ा भर्ती रही, वही नगर पालिका सीएमओ ओमपाल भदोरिया भी कचड़ा उठाते रहे और सभी अधिकारी सफाईकर्मियों का हौसला बढ़ाते रहे।