विंध्याचल धाम में लोगों से भरी नाव पलटी
#Logo se bhari naav #Nadi me palti
मिर्ज़ापुर के विंध्याचल धाम में शिवपुर रामगया घाट के सामने गंगा नदी में 18 लोगों से भरी नाव पलट गई । सभी को बचा लिया गया है । नदी किनारे हुए हादसे में चार लोगों की हालत बिगड़ने पर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । अस्पताल में पहुंचे जिलाधिकारी ने पीड़ितो का हाल जाना और समुचित इलाज का निर्देश दिया ।शिवपुर राम गया घाट से नाविकों समेत करीब 18 लोगों को लेकर नाव नदी को पार करने के लिए चली थी। नाव पर सवार महिलाएं और लड़कियां खेतों में मटर तोड़ने के लिए जा रही थी ।