¡Sorpréndeme!

सरकार ने WhatsApp को लिखा, अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी वापस ले

2021-01-19 347 Dailymotion

नई दिल्ली- केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप (WhatsApp) से कहा है कि वह अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी (new privacy policy) वापस ले ले। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार ने वॉट्सऐप (WhatsApp) के हेड विल कैथकार्ट (Will Cathcart) को लिखा है कि 'इंडियन यूजर्स के इंफॉर्मेशनल प्राइवेसी और डेटा सिक्योरिटी (informational privacy and data security) का सम्मान करें।' और भारतीय यूजर्स के लिए मैसेजिंग सर्विस की ओर से प्रस्तावित नई शर्तों और प्राइवेसी पॉलिसी (latest terms and privacy policy)को वापस लें। इतना ही नहीं केंद्र सरकार ने वॉट्सऐप (WhatsApp) के लिए एक विस्तृत प्रश्नावली भी जारी की है और उससे उसके डेटा-शेयरिंग प्रोटोकॉल (data-sharing protocols) और बिजनेस प्रैक्टिस (business practices) से जुड़ी पूरी जानकारी देने को कहा है।